iQOO लगातार भारतीय मार्केट में अपने दमदार Upcoming स्मार्ट फोन लॉन्च कर रहा है और August के महीने में iQOO ने Z9s Pro लॉन्च कर दिया है इस फोन मैं क्या कुछ खास देखने को मिलता है।
iQOO Z9s Pro Design
iQOO ने डिजाइन के मामले में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किए हैं iQOO Z9 Turbo वाली पुरानी डिजाइन देखने को मिलती है बाकी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है Z9s Pro में लेक्स मार्बल, फ्लैम्बोंयट्रें ऑरेंज, यह दो बेहतरीन रंग देखने को मिलते हैं ऊंचाई 163.72 MM चौड़ाई 75 MM और मोटाई 7.49 MM है इसके वजन की बात करें तो 185 ग्राम है और IP64 की Waterproof रेटिंग मिलती है।
iQOO Z9s Pro Display
iQOO के इस फोन में Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है इसका रेजोल्यूशन 1080 X 2392 PX और स्क्रीन साइज 6.77 inchs (17.2 CM) है और पंच होल डिस्पले के साथ 120 Hz की Refresh Rate मिलती है iQOO Z9s Pro मैं 4500 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है जिससे आप तेज धूप में आराम से फोन को उपयोग में ले सकते है।
iQOO Z9s Pro Camera
इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की साइड दो कैमरा सेटअप और सामने की साइड सिंगल कैमरा देखने को मिलता है पीछे 50 MP +8 MP Wind Angle कैमरा और सामने 16 MP सिंगल कैमरा देखने को मिलता है LED Flash के साथ Aura Light मिलती है जिससे आप रात और दिन में अच्छी फोटो ले सकते है।
iQOO Z9s Pro Battery
इस स्मार्ट फोन में 5500 mAh Li-ion बैटरी मिलती है और इतना कम वजन होने के बावजूद इतनी बड़ी बैटरी मिलना बहुत बड़ी बात है और Z9s Pro मैं 80 W. का फास्ट चार्जर मिलता है जिससे इस फोन को 21 मिनट में 50% Quick Charging कर सकते हैं साथ में USB Type-C मिलती है।
iQOO Z9s Pro Price
इस स्मार्ट फोन की रेट की बात करें तो 8 GB RAM 128 GB Storage वाले की प्राइस 24,999 हजार रुपए है इस प्राइस रेंज में यह फोन वैल्यू फॉर मनी होने वाला है।
iQOO Z9s Pro Performance
iQOO ने इस बेहतरीन स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 पावरफुल चिपसेट का उपयोग किया है इसका CPU Octa Core 2.63 GHz कोर मिलता है 4 mm वाला पावरफुल प्रोसेसर मिलने से अच्छी गेमिंग कर सकते हैं और इसका AnTuTu Score 866.863 लाख है।
iQOO Z9s Pro Launch date
यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है अगर यह फोन आप लेना चाहते हो तो ऑनलाइन और ऑफलाइन अच्छे बैंक ऑफ के साथ E-Commerce प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।