अगर आप Nothing का नया स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे हों तो आपके लिए नथिंग ने अपना Nothing Phone 2a Plus लॉन्च करे दिया है यह फोन खास होने वाला है नथिंग ने नई डिजाइन और बेहतरीन फीचर के साथ ट्रांसपेरेंट बॉडी दी है जो इस स्मार्ट फोन को खास बनाती है।
Nothing Phone 2a Plus Design
Nothing ने लोगों को आकर्षित करने के लिए अपने स्मार्ट फोन में कुछ ने कुछ बाकी ब्रांड कंपनियों से हटके करता रहता है Nothing Phone 2a Plus मैं पीछे की साइड ट्रांसपेरेंट बॉडी दी गई है जिसमें हमें अनोखी रंग बिरंगी LED लाइट देखने को मिलती है जिसे देखने वाले की नजर फोन की तरफ ज्यादा जाती है नथिंग फोन में एक काला ग्रे, रंग मिलता है और 161.7 mm ऊंचाई और 76.3 mm चौड़ाई है इस स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम है जिसमें IP54 Waterproof की रेटिंग मिलती है।
Nothing Phone 2a Plus Display
Nothing के इस फोन में AMOLED Display देखने को मिलती है 6.7 inches 17.02 CM की स्क्रीन साइज है और 1080× 2412 px (FHD+) रजुलेसन वाली डिस्प्ले मिलती है और Nothing Phone 2a Plus की स्क्रीन सुरक्षा में मजबूती के लिए Corning Gorilla Glass V5 की स्क्रीन प्रोटक्शन दी गई है 1300 Nits पिक ब्राइटनेस के साथ 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्पले देखने को मिलती है।
Nothing Phone 2a Plus Camera
Nothing के इस फोन में पीछे की साइड दो कैमरा सेटअप मिलते हैं पहला 50 MP F/.88 Wide Angle प्राइमरी कैमरा है दूसरा 50 MP F/2.2 Ultra Wide कैमरा मिलता है और साथ में LED Flash लाइट मिलती है HDR का सपोर्ट मिलता है 10x तक Zoom कर सकते हैं सामने की साइड सिंगल कैमरा मिलता है 50 MP F/2.2 Wind Angle Camera और HDR वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।Nothing Phone 2a Plus Battery
Nothing ने इस स्मार्टफोन में बहुत बड़ी बैटरी दी है जो की एक से दो दिन का बैटरी बैकअप दे देगी इसे स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की LI-ion बैटरी मिलती है और Type-C पोर्ट दिया गया है और 50W. का चार्जर मिलता है जो 2a Plus को 21 मिनट में 50% चार्ज कर देगा।
Nothing Phone 2a Plus Price
Nothing के Phone 2a Plus की प्राइस की बात करें तो 12 GB RAM 256 GB Storage की कीमत 29930 हजार रुपए हैं यह फोन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे।
Nothing Phone 2a Plus Performance
Phone 2a Plus मैं Media Tak Dimensity 7350 Pro Octa Core 3 GHz 4.64 bit 4 nm प्रोसेसर मिलने वाला है जो की अच्छी परफॉर्मेंस देता है गेमिंग के लिए Mail-G610 MCH का Graphics+ कार्ड मिलता है और ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 दिया गया है।
Nothing Phone 2a Plus Launch Date
Nothing ने Phone 2a Plus को इंडिया में लॉन्च कर दिया है जिसकी लॉन्च डेट 21 August 2024 है इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन खरीद सकते हैं।