Google ने अपना Google Pixel 9 Pro Fold लॉन्च कर दिया है अगर आप भी एक Foldable Smartphone लेने की सोच रहे हो तो आप Google के 9 Pro Fold की तरफ जा सकते हो वैसे मार्केट मैं Foldable फोन बहुत है चलिए जानते हैं गूगल के Smartphone में क्या खास फीचर मिलते हैं।
Google Pixel 9 Pro Fold Design
Google ने डिजाइन के मामले में 9 Pro Fold कोई कमी नहीं छोड़ी इसमें आपको दो स्क्रीन देखने को मिलती है एक सामने की साइड दूसरी Fold स्क्रीन है गूगल के Logo डिजाइन के साथ एक ऑब्सिडियन रंग के साथ देखने को मिलता है ऊंचाई की बात करें तो 155.2 mm है और 77.1 mm चौड़ाई और 10.5 mm मोटाई है और इस फोन की खास बात यह है कि फोल्डेबल होने के बावजूद भी इसका वजन 257 ग्राम है मजबूती के मामले में Gorilla Glass Victus 2 दिया है और साथ में Water Resisant IPx8 की वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है।
Google Pixel 9 Pro Fold Display
Google ने Fold फोन होने के कारण खास ध्यान इसकी Display पर दिया है इसमें आपको बड़ी LTPO OLED Foldable डिस्प्ले मिलती है इसका साइज 8.0 Inch (20.32) और 2076 x 2152 रेगुलेशन है 2700 Nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्पले देखने को मिलती है मजबूती के मामले में Corming Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है।
Google Pixel 9 Pro Fold camera
Google के Pro Fold में पांच कैमरा देखने को मिलेंगे तीन पीछे की साइड और दो सामने की साइड पीछे 48 MP + 10.5 MP + 10.8 MP Dual LED के साथ मिलेंगे और सामने 10 MP + 10 MP दो Wind Angle Camera कैमरा है जो सभी फीचर्स को सपोर्ट करता है।
Google Pixel 9 Pro Fold Battery
Google के Fold Smart Phone में 4650 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो की फोल्डेबल फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है 9 Pro Fold Phone मैं 21 W. का फर्स्ट चारजर मिलता है।
Google Pixel 9 Pro Fold Price
Google के इस फोन की रेट की बात करें तो 9 Pro Fold में 16 GB RAM 256 GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 1 लाख 72999 रुपए हैं।
Google Pixel 9 Pro Fold Performance
Google ने Pixel Fold फोन में Google Tensor G4 Octa Core (3.1 GHz 64 Bit और 4 mm पावरफुल प्रोसेसर दिया है लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 और इसका AnTuTu Scores 1.140.000 है जो की इस फोन की पावर ज्यादा बड़ा देता है।
Google Pixel 9 Pro Fold Launch Date
Google का Pixel 9 Pro Fold इंडिया के मार्केट में लॉन्च हो चुका है अगर आपको यह फोन वैल्यू फॉर मनी लगता है तो आप इसे Flipkart, Google Store, या Croma पर अच्छे ऑफर एवं कम प्राइज़् में खरीद सकते है।