गूगल ने अपनी Pixel सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं जिसमें से एक Google pixel 9 Pro है यह फोन Pixel 9 सीरीज का बेस्ट फोन है चलिए जानते हैं Pixel 9 Pro के बारे में Google ने क्या खास फीचर दिए हैं।
Google के इस मोबाइल की बात करें तो Pixel 9 Pro में सुंदर डिजाइन के साथ कैमर की डिजाइन में खास बदलाव देखने को मिले हैं अब कैमरा हिन्ज राउंड डिजाइन मे देखने को मिलेगी इस फोन की हाइट 152.8 MM एवं चौड़ाई 72MM मोटाई 8.5MM है इस फोन के वजन की बात करें तो 199 ग्राम है Pixel 9 Pro मैं चीनी मिट्टी, गुलाब कॉटेज, हैजेल, ऑब्सिडियन, यह चार बेहतरीन रंग मिलने वाले हैं पीछे की साइड निर्माण सामग्री में Glass Victus 2 दिया गया है जो कि इसको मजबूत बनाता है और Water Resistant IP68 जलरोधक होने से यह मोबाइल 1.5 मीटर की गहराई में 30 मिनट तक जल में बिना कोई नुकसान हुए रह सकता है।
Google Pixel 9 Pro Display
Google के इस स्मार्टफोन में LTPO OLED डिस्पले मिलने वाली है यह सबसे अच्छी डिस्प्ले है इस फोन की स्क्रीन साइज 6.3 inch (16 cm) है और 1280x2856 Px (FHD+) रेजुलेशन है स्क्रीन से बॉडी रेसो 87.1% है मोबाइल सुरक्षा Coening Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है और पंच होल डिस्पले के साथ 3000 nits की पिक ब्राइटनेस जिसे तेज धूप में आराम से मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं Pixel 9 Pro मैं HDR 10 /HDR+ सपोर्ट दिया गया है और 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलने से फोन को चलाने में आसानी होगी।
Google ने इस सीरीज के स्मार्टफोन में अच्छे कैमरा के साथ AI का उपयोग किया है जिसे फोटो में मॉडिफिकेशन कर सकते हैं पीछे की साइड 3 कैमरा सेटअप मिलते हैं 50 MP f/1.68 Wide Angle प्राइमरी कैमरा 48 MP f/1.68, Ultra Wide 48 MP f/2.8 Telephoto Camera साथ में Dual LED Flash light मिलती है कैमरा पिक्चर की बात करें तो Digital Zoom Auto Focus आता है वीडियो रिकॉर्डिंग में HDR 1920x1080@ 240 fps का सपोर्ट मिलता है और सामने के कैमरा की बात करें तो 42 MP f/2.2 Ultra Wide प्राइमरी कैमरा मिलता है।
Google Pixel 9 Pro Battery
Google के Pixel 9 Pro फोन में 4700 mAh की Li-ion बड़ी बैटरी मिलती है जिसे अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है Wireless Charging मिलने के साथ 45W. का quick चार्जर मिलता है जो की 9 Pro को 30 मिनट में 55% चार्ज कर देगा और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है बैटरी के मामले में गूगल ने कमाल कर दिया है।
Google Pixel 9 PRO Price
गूगल पिक्सल के इस फोन की कीमत के बारे में जानते हैं प्रीमियम फोन होने के कारण प्राइस थोड़ी ज्यादा है Google pixel 9 pro की कीमत 109,999 रुपए है।
Google Pixel 9 Pro Performance
Google के Pixel 9 Pro मैं Google Tensor G4 चिपसेट दिया गया है CPU octa core 3.1, GHz Titan M2 64 bit, 4nm प्रोसेसर दिया गया है और 16 GB RAM 256 GB Storage मिलता है और AnTuTu Scores 1212,291 स्कोर है जो की बहुत ज्यादा है इससे Google Pixel 9 Pro बहुत पावरफुल हो जाएगा।
Google Pixel 9 Pro Lounch Date
Google ने Pixel 9 Pro को इंडिया के मार्केट में लॉन्च कर दिया है Google Pixel 9 सीरीज के सारे फोन आपको Google Store, Flipkart और Croma पर अच्छी प्राइज़ में मिल जाएंगे।