मोटोरोला ने भारतीय मार्केट में Motorola Edge 40 neo यह स्मार्ट फोन बहुत पहले लांच किया था लेकिन आज भी यह फोन लोगों की पहली पसंद बनी हुई है Moto इस फोन में ₹ 50000 हजार वाले फीचर्स मिलते है चलिए इस फोन की प्राइस और बाकी जानकारी के बारे में जानते हैं।
Motorola Edge 40 neo Design
Moto ने इस स्मार्टफोन में बहुत अच्छी डिजाइन दी है पीछे की साइड प्लास्टिक बॉडी मिलती है और इतनी कम प्राइस में Curve Display मिलती है जो इस फोन को आकर्षित बनाती है यह फोन बहुत हल्का है इसका वजन 170 ग्राम है और Edge 40 neo मैं चार सुंदर रंग देखने को मिलते हैं सुखदायक समुद्र, केनील खड़ी, ब्लैक ब्यूटी, पीच फ़ज, और यह फोन 1.5 मीटर की गहराई में 30 मिनट तक पानी के अंदर रह सकता है।
Motorola Edge 40 neo Display
Moto के सभी स्मार्टफोन में P-OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है यह डिस्प्ले बाकी डिस्प्ले से मजबूत और अच्छी मानी जाती है स्क्रीन साइज की बात करें तो 6.55 inches (16.64 cm) और इसका रेजुलेशन 1080x2400 px है 1.44 Hz की रिफ्रेश रेट वे 1300 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है।
Motorola Edge 40 neo Camera
Moto के इस फोन में तीन कैमरा सेटअप मिलता है दो पीछे की साइड एक सामन, पीछे के कैमरा की बात करें तो 50 MP f/1.8 + 13 MP f/2.2 और साथ में LED Flash Light मिलती है और सामने 32 MP f/2.4 की सेल्फी कैमरा मिलता है और Dual Video Recording और Digital zoom व HDR का सपोर्ट मिलता है और इस फोन में सभी तरह के जरूरी फीचर दिए गए हैं।
Motorola Edge 40 neo Battery
Moto इस फोन में 5000 mAh Li-Polymer पावर फुल बैटरी मिलती है Quick Charging का सपोर्ट मिलता है और 68W का चारजर मिलता है जिससे 15 मिनट में यह फोन 50% चार्ज हो जाता है।
Motorola Edge 40 neo Price
Moto के Edge 40 neo की प्राइज़् की बात करें तो 8 GB RAM और 128 GB Storage की कीमत 23,250 हजार रुपए है और 12 GB RAM और 256 GB Storage की कीमत 25,999 हजार रुपए हैं यह स्मार्टफोन कम प्राइस में ज्यादा फीचर्स देने वाला स्मार्टफोन है इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।
Motorola Edge 40 neo Performance
Moto के इस फोन में Media Tak Dimensity 7030 6nm पावर फुल चिपसेट मिलता है और Mali-G 610 MC3 की ग्राफिक मिलती है जिससे आप अच्छी गेमिंग कर सकते हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम Android v13 मिलता है।