अगर आप बहुत सस्ता स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हो तो मार्केट मैं Motorola की तरफ से Moto G45 5G लॉन्च हो चुका है अगर आप भी 5G फोन की तलाश में हो तो यह फोन आपके लिए अच्छा साबित होगा।
Motorola G45 5G Design
Moto के मोबाइल की डिजाइन की बात करें तो सभी मोबाइल की डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है G45 5G का वजन 183 ग्राम है और इसकी ऊंचाई 162.7 MM व चौड़ाई 74.64 MM और मोटाई 8.0 MM है पीछे की साइड लेदर का उपयोग किया हुआ है इसमें शानदार नीला, शानदार हरा, जीवंत मैजेंटा, तीन रंग दिए हुए हैं वह ip52 वॉटरप्रूफ प्रोटेक्शन दिया हुआ है।
Motorola G45 5G Display
Moto के इस स्मार्ट फोन की डिस्प्ले की बात करें तो IPS LCD डिस्प्ले मिलती है इसका रेजुलेशन 720x1600 Px है और Dolby Atmos साउंड सिस्टम मिलता है पंच होल डिस्पले के साथ Corning Gorilla Glass V3 की मजबूती मिलती है और 120 Hz की रेट मिलती है जिससे यह स्मार्टफोन आराम से चलेगा।
Motorola G45 5G Camera
Moto के इस फोन में अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है इसकी कम प्राइस होने के बावजूद इसे पीछे की साइड 50 MP f/1.8 + 2 MP f/2.4 और सामने की तरफ 16 MP f/2.4 सेल्फ़ी कैमरा मिलता है वह पीछे LED Flash लाइट के साथ देखने को मिलते हैं Moto G45 5G 8x Zoom के साथ का HDR सपोर्ट मिलता है और Dula Video Zoom का फीचर देखने को मिलता है।
Motorola G45 5G Battery
Moto के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और 20 W. का पावरफुल चार्जर मिलता है जिससे यह फोन 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा और इसमें TYPE-C पोर्ट मिलता है।
Motorola G45 5G Price
Moto के स्मार्ट फोन की प्राइज की बात करें तो 4 GB RAM 128 GB Storage वाले वेरिएंट की प्राइस 9,999 हजार रुपए है Motorola ने इतनी कम प्राइस में बहुत अच्छे फीचर और जेस्टर दिए हैं।
Motorola G45 5G Performance
Moto ने G45 5G स्मार्ट फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है इस प्राइस में यह अब तक का सबसे दमदार प्रोसेसर है 6nm और Adreno 619 ग्राफिक का सपोर्ट मिलता है ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android v14 देखने को मिलता है।
Motorola G45 5G Launch Date
Moto का यह सपोर्ट फोन में भारतीय मार्केट में 28 August 2024 को लॉन्च होगा मोटोरोला ने इतनी कम रेट में वैल्यू फॉर मनी फोन लॉन्च किया है 9,999 हजार में आपको इतने फीचर के साथ 5G स्मार्टफोन मिलता है।