इस मोबाइल की डिजाइन की बात करें तो Oppo k12x 5g में आपको सुंदर डिजाइन के साथ Mil-Sid-810h सर्टिफिकेशन मिलने वाली है जो इस श्रेणी का पहला फोन है इस फोन में 165.7 mm की ऊंचाई मिलने वाली है और 76 mm की चौड़ाई और 7. 7 mm की मोटाई होने वाली है वजन में 186 ग्राम है ओप्पो k12x 5G मैं मिडनाइट वायलेट, ब्रिज ब्लू ,रंग मिलने वाला है और Ip54 जलरोधक है।
Oppo k12x 5G Display
Oppo के इस फोन में आपको LED Display मिलने वाली है स्क्रीन साइज 6.67 inch 16.94 cm है और इसका 720 X 1604 px (HD+) रेजोल्यूशन दिया गया है जिससे आप Youtube पर 1440 P60 HD क्वालिटी मे वीडियो देख सकते हो Oppo k12X 5G में पंच होल डिस्पले दी गई है जो 1000 nits की पिक ब्राइटनेस के साथ 120 HZ डिस्पले रिफ्रेशरेट मिलने वाली है।
Oppo k12x 5G Camera
Oppo कैमरे के मामले में काफी अच्छा माना जाता है Oppo k12x 5G Smart phone में पीछे की साइड में 2 कैमरे शार्प दिए गए हैं 32 MP f/1.8 वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है 2 MP f/2.4 डेप्ट कैमरा LED Flash के साथ मिलता है सामने की साइड 8 MP f/2.0 वाला प्राइमरी कैमरा मिलता है फीचर की बात करें तो इसमें Digital zoom टच फॉक्स ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है।
Oppo k12x 5G Battery
Oppo k12x मजबूत और वैल्यू फॉर मनी होने के साथ इसमें 5100 mAh की बैटरी मिलती है साथ में 45 W का सुपर वूक्क चार्जर मिलता है जो कि इस स्मार्टफोन को 30 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर देगा।
Oppo k12x 5G price
Oppo k12x 5G की प्राइस सामने आ गई है जिसमें 6GB 128GB स्टोरेज कीमत 12999 रुपये होने वाली है और 8GB 256GB स्टोरेज की कीमत 15999 रुपये होगी यह फोन फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर ऑनलाइन मिल जाएगा ऑफर के साथ छूट का भी लाभ ले सकते है
Oppo k12x 5G Performance
Oppo k12x 5G मैं Media Tek Dimensity 6300 Octa Core 2.4 64 Bit वाला 6 mm का प्रोसेसर मिलता है और साथ में Mali A57 Mcz Graphics Card दिया गया है इस स्मार्टफोन का Antutu Score 405.000 है जो कि इस प्राइस रेंज में अच्छा माना जाता है और ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के साथ Colors OS UI दिया गया है।
OPPO k12x 5G Launch Date
Oppo k12x 5G 2 अगस्त 2024 को इंडिया के बाजार में लॉन्च हो गया है जिसे आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से परचेज़ कर सकते हैं।