अगर आप सस्ता स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे हो तो Poco ने अपना धाकड़ 5G स्मार्ट फोन Poco M6 Plus भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है इसमें 108 MP का बैक कैमरा मिलता है चलिए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास मिलता है।
Poco M6 Plus Design
Poco ने इस स्मार्टफोन में काफी अच्छी डिजाइन दी है Poco का धाकड़ लुक देखने को मिलता है Poco M6 Plus मैं मिस्टी लैवेंडर, आइस सिल्वर, ग्रेफाइट ब्लैक, यह तीन शानदार रंग देखने को मिलते हैं Poco के सभी फोन बहुत भारी होते हैं इसका वजन 205 ग्राम है और ऊंचाई की बात करें तो 168.6 mm चौड़ाई 76. 28 mm मोटाई 8.3 mm है इस Splash Proof iP53 की Waterproof रेटिंग मिलती है।
Poco M6 Plus Display
Poco के इस फोन में LCD डिस्पले मिलती है जो की एक नॉर्मल डिस्प्ले है इसका रेजुलेशन 1080x 2400px और स्क्रीन साइज 6.79 inches (17.25 cm) है और Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन के साथ पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलती है 550 nits की पिक ब्राइटनेस के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
Poco M6 Plus Camera
Poco के इस M6 Plus 5G के कैमरा की बात करें तो पीछे की साइड दो कैमरा मिलते हैं और सामने की साइड एक सिंगल कैमरा मिलता है पीछे 108 MP f/1.75 + 2 MP f/2.4 Wide Angel कैमरा और सामने 13 MP f/2.45 कैमरा मिलता है और पीछे की साइड Ring LED Light मिलती है।
Poco M6 Plus Battery
Poco के इस स्मार्ट फोन में 5300 mAh की Li-Polymer पावर फुल बड़ी बैटरी देखने को मिलती है USB Type-C का सपोर्ट मिलता है साथ में 30 W. का बड़ा चार्जर मिलता है जिसे यह M6 Plus थोड़ी देर में फुल चार्ज हो जाएगा।
Poco M6 Plus Price
Poco के M6 Plus की प्राइस की बात करें तो 6GB Ram और 128 GB Storage की कीमत 13,499 हजार रुपए है और 12 GB RAM और 128 GB Storage की कीमत 14,499 हजार रुपए है पोको का यह फोन विलयू फॉर मनी होने वाला है।
Poco M6 Plus Performance
Poco के M6 प्लस स्मार्ट फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट मिलता है और Octa Core 2.3 GHz 4nm पावरफुल प्रोसेसर मिलता है इसमे Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और पोको का Hyper OS UI देखने को मिलता है।
Poco M6 Plus Launch Date
Poco का यह फोन भारतीय मार्केट में 2 August 2024 को लॉन्च हुआ था अच्छे ऑफर के साथ M6 Plus दमदार स्मार्ट फोन को ऑनलाइन वह ऑफलाइ 15 हजार के नीचे की प्राइस में खरीद सकते हैं।