अगर आप एक नया अच्छी डिजाइन का Realme ब्रांड का स्मार्ट फोन लेना चाहते हो तो आपके लिए रियलमी का Realme GT 6 फोन सबसे अच्छा रहेगा इस कम प्राइस के मोबाइल में फ्लैगशिप फोन वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे GT 6 के नए अवतार के बारे में जानते हैं।
Realme GT 6 Design
Realme के इस स्मार्ट फोन में शानदार डिजाइन देखने को मिलती है हर कोई इस मोबाइल का दीवाना हो रखा है Realme GT 6 मैं दो गजब के रंग देखने को मिलते हैं जिनके नाम फ्लुईड़ सिल्वर, रेजर ग्रीन, और इस मोबाइल का वजन मात्र 199 ग्राम है जो की काफी हल्का है और इसकी ऊंचाई 162 mm वह चौड़ाई 75.1 mm और मोटाई 8.65 mm है और iP68 Waterproof की प्रोटेक्शन के साथ धूल व मिट्टी के कणों से बचाव करता है।
Realme GT 6 Display
Realme के इस स्मार्ट फोन में बहुत बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलती है साथ में Curved डिस्प्ले मिलती है जिससे यह स्मार्टफोन और आकर्षक दिखता है LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका रेजुलेशन 1264X2780 Px (FHD+) है 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है पंच होल डिस्प्ले के साथ 6000 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है और मजबूती के मामले में Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन मिलती है।
Realme GT 6 Cemera
Realme के इस स्मार्ट फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 50 MP f/1.69 + 8 MP f/2.2 + 50 MP f/2.0 पीछे तीन शानदार कैमरा सेटअप मिलता है और सामने 32 MP f/2.45 एक प्राइमरी कैमरा मिलता है और पीछे की साइड LED Flash Light मिलती है (HDR, Digitel Zoom, ISO Touch Focus, जैसे जरूरी कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
Realme GT 6 Battery
Realme के इस स्मार्ट फोन में 5500 mAh की बड़ी Li Polymer बैटरी मिलती है और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है साथ में 120 W का पावर फुल Super Vooc चार्जर मिलता है जो Realme GT 6 को 10 मिनट में 50% चार्ज कर देगा और 20 मिनट में 100% चार्ज होगा हो जाएगा।
Realme GT 6 Price
Realme के इस स्मार्ट फोन की प्राइस की बात करें तो 8 GB RAM 256 GB Storage वाले की कीमत 37,860 हजार रुपए है और 12 GB RAM 256 GB Storage वाले की 42,998 हजार रुपए कीमत है और एक इसमें 16 GB RAM 512 GB Storage वाले स्मार्टफोन की कीमत 44,999 हजार रुपए हैं इस फोन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों में बहुत अंतर है जो की रंग वह RAM एवं Storage के हिसाब से सही है।
Realme GT 6 Performance
Realme ने इस स्मार्ट फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलता है Octa Core (3 GHz, CPU दिया गया है यह सबसे पावरफुल प्रोसेसर है जिससे अच्छी गेमिंग कर सकते हैं इस फोन का AnTuTu Score 1,628,715 है और Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और रियलमी का Realme UI मिलता है।