अगर आप एक लोकप्रिय स्मार्टफोन लेना चाहते हो तो Motorola की तरफ से Moto G82 अब नए फीचर के साथ दोबारा 2024 में इंडिया में लॉन्च हो चुका है यह मोबाइल सभी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बेस्ट सेलर है इस मोबाइल में फ्लैगशिप फोन वाले फीचर्स कम प्राइस में मिलते हैं चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास मिलता है।
Moto G85 Design
Motorola के स्मार्टफोन की डिजाइन के बारे में बात कर तो यह मोबाइल बहुत पतला है जिससे हाथ में पकड़ने पर अच्छा फील देता है और इसमें प्लास्टिक बॉडी मिलती है और इसमें तीन सुंदर रंग देखने को मिलते हैं जैतून हरा, कोबाल्ट नीला, शहरी ग्रे, और G85 के वजन की बात करें तो 172 ग्राम है और इसकी ऊंचाई 161.91 mm चौड़ाई 73.06 mm वह इसकी मोटाई 7.59 mm है पानी से बचाव के लिए Waterproof IP52 की प्रोटेक्शन मिलती है।
Moto G85 Display
Motorola के इस फोन स्मार्टफोन मैं बहुत ही अच्छी 3D Curved डिस्प्ले मिलती है जिससे डिस्प्ले देखने पर बहुत ही अच्छी लगती है इसमें P-OLED डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजुलेशन 1080x2400 px है और 120Hz की रिफ्रेश मिलती है पंच होल डिस्पले के साथ 1600 nits स्पीक ब्राइटनेस मिलती है बॉडी और डिस्प्ले के बचाव के लिए Corning Gorilla Glass v5 की मजबूत प्रोटेक्शन मिलती है।
Motorola के इसी स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें बहुत ही अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है कैमरा क्वालिटी की बात करें तो एक ही नंबर है पीछे की साइड दो कैमरा सेटअप मिलते हैं 50MP f/1.8 + 8MP f/1.67 और सामने की तरफ 32MP f/2.4 सेल्फी कैमरा मिलता है और पीछे की साइड LED Flash लाइट मिलती है और कैमरा में उपयोग होने वाले सभी जरूरी सेंसर मिलते हैं।
Moto G85 Battery
Motorola के इसके स्मार्टफोन ने कमाल कर दिया है इतना कम वजन होने के बावजूद भी 5000 mAh रिमूवल बैटरी मिलती है साथ में USB Type-C का सपोर्ट मिलता है 32W. का Turbo Power का चार्जर मिलता है G85 5G फोन को थोड़े समय में फुल चार्ज कर देगा।
Moto G85 Price
Motorola के इस 5G मोबाइल फोन की प्राइस की बात करें तो 8GB Ram और 128 GB Storage की 19,299 हजार रुपए है और 12GB Ram और 256 GB Storage की कीमत 21,206 हजार रुपए हैं यह बेस्ट सेलर स्मार्टफोन है आप इसे ऑनलाइन वह ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
Moto G85 Performance
Motorola के इस G85 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 पावरफुल प्रोसेसर मिलता है Octa Core (2.3 GHz, CPU मिलता है और Android v14 इऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और इसका AnTuTu Score 475,000 हैं जो इस प्राइस रेंज के हिसाब से बढ़िया है।