अगर आप एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हो तो आपके लिए Infinix कंपनी ने Hot 50 5G फोन को 9 सितंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है और यह सबसे कम प्राइस वाला 5G स्मार्टफोन होगा, चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास फीचर देखने को मिलते हैं
Infinix Hot 50 Design
इंफिनिक्स के इस फोन में आपको खास डिजाइन देखने को मिलती है पीछे की साइड प्लास्टिक बॉडी दी गई है और सभी फोन में आपको राउंड कैमरा देखने को मिलता है लेकिन इस फोन में स्क्वायर कैमरा देखने को मिलता है जो इस फोन को बहुत आकर्षित बनाता है Hot 50 5G फोन में आपको चार रंग देखने को मिलते हैं जीवंत नीला, चिकना काला, सेज हरा, स्वप्रीनल बैंगनी, वह इसकी ऊंचाई 165.7 mm चौड़ाई 77.1 mm और मोटाई 7.82 है और इसका वजन 188 ग्राम है पानी से बचाव के लिए IP54 वाटरप्रूफ की प्रोटेक्शन मिलती है
Infinix Hot 50 Display
Infinix के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की काफी अच्छी डिस्प्ले होती है इस डिस्प्ले की स्क्रीन साइज की बात करें तो 6.7 inches (17.02 cm) है वह इसका रेजुलेशन 720x1600 px है इसमें आपको पंच हॉल डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें एप्पल वाला डायनेमिक आइलैंड वाला फीचर भी मिलता है इस डिस्प्ले की 120Hz रिफ्रेश रेट होने वाली है वह इतनी कम प्राइस होने के बावजूद भी Hot 50 में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है
Infinix Hot 50 Camera
Infinix के इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की साइड तीन कैमरा सेटअप मिलते हैं 48 MP Sony (MX582, वह दो AI कैमरा मिलते हैं वह सामने की साइड 8 MP Wide Angle सेल्फी कैमरा मिलता है पीछे की साइड एक LED Flash Light मिलती है और कैमरा के काम आने वाले जरूरी सेंसर फीचर्स मिलते हैं
Infinix Hot 50 Battery
इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी Li-Polymer बैटरी मिलती है जो की इस प्राइस रेंज के हिसाब से काफी बड़ी बैटरी है वह USB Type-c का पोर्ट मिलता है Infinix Hot 50 में 10W. का चार्जर साथ में आता है लेकिन यह फोन 18W. को सपोर्ट करता है
Infinix Hot 50 Price
Infinix स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो 4GB RAM और 128 GB Storage वाले वेरिएंट की 9,999 हजार रुपए कीमत है वह 8GB RAM और 128 GB Storage वाले स्मार्टफोन की 10,999 हजार रुपए कीमत है यह अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन इस फोन को आप ऑनलाइन में ऑफलाइन कर सकते हो
Infinix Hot 50 Performance
इस स्मार्टफोन में Media Tek Dimensity 6300 6nm, पावरफुल चिपसेट मिलता है Octa Core (2.4 GHz , Dual Core सीपीयू के साथ Mali-G57 MC2 की ग्राफिक मिलती है जिसे आप इस फोन में अच्छी गेमिंग कर सकते हैं इसमें Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है Infinix का XOS Costom UI दिया गया है और इस फोन का AnTuTu Score 4,27,285 है
Infinix Hot 50 Launch Date
इंफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया है यह मोबाइल फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से और ऑफलाइन से अच्छे ऑफर के साथ खरीद सकते हो इतनी कम प्राइस में मिलने वाला है यह पहला 5G स्मार्टफोन है