अगर आप एक नया SAMSUNG का स्मार्ट फोन लेना चाहते हो तो सैमसंग ने यह शानदार मोबाइल लांच किया है जिसका नाम SAMSUNG Galaxy S23 FE है यह मोबाइल कम प्राइस में फ्लैगशिप फोन वाले फचर्स देता है चलिए जानते हैं इस स्मार्ट फोन में क्या कुछ खास देखने को मिलता है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE Design
SAMSUNG के इस स्मार्ट फोन में बहुत सिंपल डिजाइन देखने को मिलती है जो की सैमसंग अपने मिडरेंज के सभी मोबाइल में देता है SAMSUNG S23 FE 5G में पांच रंग देखने को मिलते हैं, मिट, ग्रेफाइट, बैंगनी, इंडिगो, टैगरीने, और इस मोबाइल का वजन मात्र 209 ग्राम है इसमें Gorilla Glass v5 की प्रोटेक्शन मिलती है और इसकी ऊंचाई 158 mm चौड़ाई 76.5 mm और मोटाई 82 mm है और IP68 Waterproof की प्रोटेक्शन मिलती है।
SAMSUNG galaxy S23 FE Display
SAMSUNG के सभी स्मार्ट फोन में सबसे अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले देखने को मिलती है वैसे S23 fe में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजूलेशन 1080X2340 Px (FHD) है 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलती है पंच होल डिस्प्ले के साथ 1450 niṭs पिक ब्राइटनेस मिलती है बाकी डिस्प्ले के मामले में सैमसंग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE Camera
SAMSUNG के इस स्मार्ट फोन में कैमरा की बात करें तो पीछे की साइड तीन कैमरा सेटअप मिलता है 50 MP f/ 1.8 + 12 MP f/ 2.2 +8 MP f/2.4 और सामने 10 MP f/2.4 सिंगल कैमरा मिलता है पीछे की साइड LED Flash लाइट मिलती है और (HDR) Slo-motion जैसे जरूरी फीचर्स मिलते हैं कैमरा क्वालिटी की बात करें तो सैमसंग इस फोन में बहुत अच्छी कैमरा क्वालिटी देता है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE Battery
SAMSUNG के इस स्मार्ट फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4500 mAh की बड़ी Li-ion बैटरी मिलती है जिसमें USB Type-C के सपोर्ट के साथ 25W. का फास्ट चार्जर मिलता है और SAMSUNG S23 fe 5G मैं Wireless Charging का सपोर्ट मिलता है यह कुछ बढ़िया फीचर मिलते हैं।
SAMSUNG Galaxy S23 FE Price
SAMSUNG के इस फोन की प्राइस की बात करें तो 8 GB RAM, 128 GB storage की कीमत 35,397 हजार रुपए हैं और 256 GB Storage, वाले मोबाइल की प्राइस 37,999 हजार रुपए है सैमसंग का यह मोबाइल इस प्राइस रेंज के हिसाब से अच्छा साबित होता है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE Performance
SAMSUNG ने इस स्मार्ट फोन में SAMSUNG Exynos 2200 चिपसेट दिया गया है Octa Core (2.8 GHZ) CPU मिलता है S23 fe Prosessor बहुत अच्छा माना जाता है जिसका AnTuTu Score 1,073,002 स्कोर है और Xclipse 920 गेमिंग के लिए ग्राफिक मिलती है और Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और सैमसंग का अपना SAMSUNG one UI मिलता है।