Type Here to Get Search Results !

SAMSUNG Galaxy S23 FE: सैमसंग के इस स्मार्टफोन ने लोगों को बनाया दीवाना!

अगर आप एक नया SAMSUNG का स्मार्ट फोन लेना चाहते हो तो सैमसंग ने यह शानदार मोबाइल लांच किया है जिसका नाम SAMSUNG Galaxy S23 FE है यह मोबाइल कम प्राइस में फ्लैगशिप फोन वाले फचर्स देता है चलिए जानते हैं इस स्मार्ट फोन में क्या कुछ खास देखने को मिलता है

Samsung

SAMSUNG Galaxy S23 FE Design

SAMSUNG के इस स्मार्ट फोन में बहुत सिंपल डिजाइन देखने को मिलती है जो की सैमसंग अपने मिडरेंज के सभी मोबाइल में देता है SAMSUNG S23 FE 5G में पांच रंग देखने को मिलते हैं, मिट, ग्रेफाइट, बैंगनी, इंडिगो, टैगरीने, और इस मोबाइल का वजन मात्र 209 ग्राम है इसमें Gorilla Glass v5 की प्रोटेक्शन मिलती है और इसकी ऊंचाई 158 mm चौड़ाई 76.5 mm और मोटाई 82 mm है और IP68 Waterproof की प्रोटेक्शन मिलती है


SAMSUNG galaxy S23 FE Display

SAMSUNG के सभी स्मार्ट फोन में सबसे अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले देखने को मिलती है वैसे S23 fe में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजूलेशन 1080X2340 Px (FHD) है 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलती है पंच होल डिस्प्ले के साथ 1450 niṭs पिक ब्राइटनेस मिलती है बाकी डिस्प्ले के मामले में सैमसंग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है


SAMSUNG Galaxy S23 FE Camera

SAMSUNG के इस स्मार्ट फोन में कैमरा की बात करें तो पीछे की साइड तीन कैमरा सेटअप मिलता है 50 MP f/ 1.8 + 12 MP f/ 2.2 +8 MP f/2.4 और सामने 10 MP f/2.4 सिंगल कैमरा मिलता है पीछे की साइड LED Flash लाइट मिलती है और (HDR) Slo-motion जैसे जरूरी फीचर्स मिलते हैं कैमरा क्वालिटी की बात करें तो सैमसंग इस फोन में बहुत अच्छी कैमरा क्वालिटी देता है


SAMSUNG Galaxy S23 FE Battery 

SAMSUNG के इस स्मार्ट फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4500 mAh की बड़ी Li-ion बैटरी मिलती है जिसमें USB Type-C के सपोर्ट के साथ 25W. का फास्ट चार्जर मिलता है और SAMSUNG S23 fe 5G मैं Wireless Charging का सपोर्ट मिलता है यह कुछ बढ़िया फीचर मिलते हैं


SAMSUNG Galaxy S23 FE Price

SAMSUNG के इस फोन की प्राइस की बात करें तो 8 GB RAM, 128 GB storage की कीमत 35,397 हजार रुपए हैं और 256 GB Storage, वाले मोबाइल की प्राइस 37,999 हजार रुपए है सैमसंग का यह मोबाइल इस प्राइस रेंज के हिसाब से अच्छा साबित होता है


SAMSUNG Galaxy S23 FE Performance

SAMSUNG ने इस स्मार्ट फोन में SAMSUNG Exynos 2200 चिपसेट दिया गया है Octa Core (2.8 GHZ) CPU मिलता है S23 fe Prosessor बहुत अच्छा माना जाता है जिसका AnTuTu Score 1,073,002 स्कोर है और Xclipse 920 गेमिंग के लिए ग्राफिक मिलती है और Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और सैमसंग का अपना SAMSUNG one UI मिलता है

SpecificationDetails
Model NameSAMSUNG GALAXY S23 FE
BrandSAMSUNG
ProcessorMedia Tak Dimensity 7030
RAM8, GB
Internal Memory128, GB
Battery Capacity4500 mAh
Screen Size6.4 inches (16.26) cm
Fabrication4nm
Rear Camera50MP+12MP+8MP
Front Camera10MP
Weight209,Grms
Screen UnlockFingerprint & Face
Display TypeDynamice AMOLED 2x
Resolution1080×2340 PX (FHD+)
Refresh Rete120Hz
USBType-C
Bluetoothv5.3
Network5G, 4G Dual SIM
Audio JackUSB Type-C
Operating systemAndroid v13
Custom UISAMSUNG One UI
HeadphonesYes
Network Support5G, 4G, 3G, 2G
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.