अगर आप अच्छी डिजाइन और बेहतर स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हो तो Motorola की तरफ से इसी महीने 16 सितंबर को Motorola Edge 50 Neo लॉन्च हुआ है जो की अच्छे फीचर के साथ काफी पसंद किए जाने वाला स्मार्टफोन है जिसकी कीमत को देखते हुए काफी अच्छा स्मार्टफोन साबित हो रहा है चलिए इसको डिटेल में जानते हैं
Motorola Edge 50 Neo Design
स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाला ब्रांड Motorola डिजाइन के मामले में काफी अच्छा काम किया है Motorola Edge 50 Neo मैं पीछे की साइड में Vagan Leather की बॉडी मिलती है Moto के इस मोबाइल में चार रंग देखने को मिलते हैं पेनटोन पॉईसीयान, पेनटोन लट्ठे, पेनटोन ग्रीसेले, पेनटोन नॉटिकल ब्लू, इस फोन का वजन 171 ग्राम है इसकी ऊंचाई 154.1 mm चौड़ाई 71.2 mm मोटाई 8.1 mm है इस फोन में IP68 की Water Resistant मिलती है जिसमें इस फोन को 30 मिनट तक 1 मीटर तक गहरे पानी में रखा जा सकता है
Motorola Edge 50 neo Display
Motorola के इस फोन में P-OLED डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले मिलती है जो इस फोन को और भी सुंदर बना देती है इसका रेगुलेशन 1220x2712 Px (FHD+) है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है Moto Edge 50 Neo मैं जिससे धूप मे इस्तेमाल करने पर कोई दिक्कत नहीं होगी इस स्मार्टफोन में मजबूती के लिए Corning Gorilla Glass v3 की दामोदर प्रोटेक्शन मिलती है
Motorola Edge 50 Neo Cemera
Motorola के इस फोन में पीछे की साइड 3 कैमरा सेटअप मिलता है जिसकी कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है 50MP f/1.8 Wide Angle Primary cemera और 13MP f/2.2 Ultra-Wide Angle Cemera और सामने की साइड में 10MP 2.0 Telephoto Cemera मिलता है पीछे की साइड Auto Flash Light के साथ Digital Zoom और Touch to Focus जैसे जरूरी फीचर्स देखने को मिलते हैं इसी के साथ Dueal Recording और Cemera OIS जैसे जरूरी फीचर्स मिलते हैं
Motorola Edge 50 Neo Battery
Motorola के इस स्मार्टफोन में 4310 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसका बैटरी बैकअप भी काफी ज्यादा है और इसमें 68W का बड़ा चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो आपके फोन को कम समय में जल्दी चार्ज कर देगा इसी के साथ USB TYPE-C एवं एक्स्ट्रा फीचर के रूप में Wireless Charging का सपोर्ट मिलता है
Motorola Edge 50 neo Price
Motorola Edge 50 Neo प्राइस के मामले में इस स्मार्टफोन में एक ही वेरिएंट देखने को मिलता है जिसमें 8 GB RAM एवं 128 GB Storage है Flipkart Big Billion day Sale एवं नवरात्रा के स्टार्ट होने के बाद इस फोन की प्राइस 23,999 हजार रुपए है जो इस फोन को वैल्यूफॉर मनी प्रोडक्ट बनती है
Motorola Edge 50 Neo Performance
Motorola के इस स्मार्टफोन में Media Take Dimensity 7300 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है इसमें Octa Core 2.5 GHz, Quad Coer, Cortex A78 + 2 GHZ Quad Core Cortex A55 CPU मिलता है और इसमें Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है
Motorola Edge 50 Neo Launch Date
Motorola ने इस स्मार्ट फोन को भारतीय बाजार मे सितंबर के महीने में लॉन्च कर दिया है इस स्मार्ट फोन को आप Flipkart वह Amazon से खरीद सकते हो और Flipkart पर Big Billion Day का फायदा उठा सकते हो