स्मार्टफोन के जमाने में लोगों के दिलों पर राज करने वाले Apple iPhone अपने स्मार्टफोन की न्यू सीरीज लॉन्च कर चुका है इसी के साथ Flipkart पर Big Billion Day Sale भी 27 सितंबर से शुरू हो गई हे iPhone 12 mini पर बंपर ऑफर चल रहा है और iPhone 12 mini आपको 19,999 हजार में मिल रहा है.
iPhone 12 mini Design
दुनिया के सभी ब्रांड के स्मार्टफोन को अकेला टक्कर देने वाला Apple अपने स्मार्टफोन पर काफी अच्छी डील बड़े ऑफर के साथ दे रहा है डिजाइन की बात करें तो iPhone 12 mini के पीछे की साइड Glass की बॉडी मिलती है और iPhone 12 mini मैं आपको अलग-अलग छह प्रकार के डिफरेंट कलर ऑप्शन मिलते हैं जैसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल, व्हाइट, रेड, इसी के साथ लाइट वेट iPhone 12 mini मात्र 133 ग्राम का मोबाइल है इसकी ऊंचाई 131.5 mm चौड़ाई 64.2 mm और 7.4 mm मोटाई हे निर्माण के रूप में गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन एवं 6 मीटर तक के गहरे जल में 30 मिनट तक रहने की क्षमता एवं iP68 की रेटिंग मिलती है.
iPhone 12 mini Display
iPhone 12 mini मैं Super Retina XDR की डिस्प्ले दी गई है जो की बाकी iPhones के मामले में छोटी और काफी सुंदर डिस्प्ले है iPhone 12 mini मैं 1080 x 2340 Px (FHD+) का रेजुलेशन एवं 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलती है iPhone 12 mini की डिस्प्ले के हिसाब से 625 nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है जो दोपहर की धूप में मोबाइल को इस्तेमाल करने में काफी आसानी करेगा लेकिन डिस्प्ले छोटी होने के कारण मोबाइल से टाइप करने में थोड़ी बहुत दिक्कत आ सकती है.
iPhone 12 mini Cemera
iPhone 12 mini मैं दो कैमरा सेटअप मिलता है जिसकी कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है 12 MP f/ 1.6 Wide Angle Primery Cemera और 12 MP f/ 2.4 Ultra-Wide Angle Cemera के साथ 5x Digital Zoom के साथ 2x Optical Zoom दिया है फ्रंट कैमरा की साइड में 12 MP f/ 2.2 Wide Angle Primery Cemera मिलता है कैमरा के साथ Audio Zoom और Stereo Recording जैसे मुख्य फीचर्स भी दिए गए हैं इसी के साथ कैमरा OIS एवं Dual LED Flash के साथ Touch Focus भी दिया गया है.
iPhone 12 mini Battery
iPhone 12 mini मैं बैटरी की बात करें तो 2227 mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो स्मार्टफोन की साइज एवं मूल्य के हिसाब से इस मोबाइल को वैल्यू फॉर मनी बना देती है iPhone 12 mini मैं USB TYPE-C का पोर्ट तो नहीं मिलता लेकिन 20W का पावर फुल Quick Charging Support जरूर मिलता है जो मोबाइल को 50% चार्ज 30 Minutes मैं कर देता है.
iPhone 12 mini Price
Apple के iPhone 12 mini प्राइस की तरफ देखा जाए तो mini सीरीज होने के कारण यह सीरीज का सबसे छोटा एवं सस्ता स्मार्टफोन है लेकिन Flipkart पर Big Billion Sale 27 September से शुरू होने के बाद इस मोबाइल की कीमत और भी घटा दी गई है इसमें तीन वेरिएंट ऑप्शन में मिलते हैं जिस पर 66% तक डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 64GB Storage की कीमत 23,999 से घटाकर 19,999 हो चुकी है अन्य वेरिएंट जैसे 128 GB Storage वाला वेरिएंट 24,999 और 256GB Storage वाला वेरिएंट 29,999 मैं मिल रहा है.
iPhone 12 mini Performance
Apple के इस स्मार्टफोन में Apple M14 Motion का पावरफुल प्रोसेसर Apple A14 Bionic चिपसेट के साथ मिलता है HEXA Core 3.1 GHz Dual Core Firetorm + 1.8 GHz Quad Core Lcestorm का CPU सिस्टम मिलता है इसी के साथ Apple GPU Fore Coregraphic मिलता है.
iPhone 12 mini Launch Date
Apple iPhone 12 mini को Apple भारत के बाजार में कब का लॉन्च कर चुका है लेकिन सितंबर के महीने में Apple की न्यू सीरीज Apple iPhone 16 लॉन्च हुई है इसी के साथ Flipkart और Amazon पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर सेल चल रहा है iPhone 12 mini को Big Billion Days Sale पर और भी कम कीमत और अच्छे ऑफर के साथ परचेस कर सकते हो.